Kush rahne ke nuske
Kush rahne ke nuske -
अगर जींदगी मे कुछ पाना हो तो, तरीके बदलो | ईरादे नही.जब सड़क पर बारात नाच रही हो तो हॉर्न मार-मार के परेशान ना हो |
गाडी से उतरकर थोड़ा नाच लें, मन शान्त होगा ।
टाइम तो उतना लगना ही है !
इस कलयुग में रूपया चाहे कितना भी गिर जाए,
इतना कभी नहीं गिर पायेगा, जितना रूपये के लिए इंसान गिर चूका है |
सत्य वचन....
रास्ते में अगर मंदिर देखो तो, प्रार्थना नहीं करो तो चलेगा पर रास्ते में एम्बुलेंस मिले तब प्रार्थना जरूर करना, शायद कोई जिन्दगी बच जाये,
जिसके पास उम्मीद हैं, वो लाख बार हार के भी,नही हार सकता !
बादाम खाने से उतनी अक्ल नहीं आती | जितनी धोखा खाने से आती है !
एक बहुत अच्छी बात जो जिन्दगी भर याद रखिये,
आप का खुश रहना ही आप का बुरा चाहने वालों के लिए सबसे बड़ी सजा है !
खुबसूरत लोग हमेशा अच्छे नहीं होते,
अच्छे लोग हमेशा खूबसूरत नहीं होते !
रिश्ते और रास्ते एक ही सिक्के के दो पहलु हैं |
कभी रिश्ते निभाते निभाते रास्ते खो जाते हैं,
और कभी रास्तो पर चलते चलते रिश्ते बन जाते हैं...!
बेहतरीन इंसान अपनी मीठी जुबान से ही जाना जाता है,,,,
वरना अच्छी बातें तो दीवारों पर भी लिखी होती है !
दुनिया में कोई काम "impossible" नहीं,
बस होसला और मेहनत की जरूरत है l
पहले मैं होशियार था, इसलिए दुनिया बदलने चला था,,,
आज मैं समझदार हूँ, इसलिए खुद को बदल रहा हूँ ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें