चुटकुले हिन्दी में : पति ने पत्नी को मेसेज भेजा

पति ने पत्नी को मेसेज भेजा-
"मेरी जिंदगी इतनी प्यारी, इतनी खूबसूरत बनाने के लिए तुम्हारा शुक्रिया। मैं आज जो भी हूं, सिर्फ तुम्हारी वजह से हूं। तुम मेरे जीवन में एक फरिश्ता बनकर आई हो और तुमने ही मुझे जीने का मकसद दिया है। लव यू
डार्लिंग..."


पत्नी ने रिप्लाई किया-
'मार लिया चौथा पैग???




2.
पति-पत्नी के बीच झगड़ा चल रहा था
पति: मैं कोई डरता नहीं हूँ तुमसे
पत्नी: डरते तो तुम हो,
पहली बार जब मेरे घर आये थे
तो पूरे 200 आदमी साथ लाये थे
और मुझे देखो
मैं अकेली ही चली आई थी

बात करते हो....


टिप्पणियाँ