चुटकुला चुटकुले जोक्स हंसगुल्ले हिन्दी में : परफ्यूम

एक लड़का परफ्यूम की दुकान पर पहुंचा और दुकानदार से बोला, ‘आज मैं गर्लफ्रेंड के घर डिनर पर जा रहा हूं, उसे गिफ्ट में देने के लिए कोई परफ्यूम दे दो।’
एक परफ्यूम मिलने पर लड़का फिर बोला, ‘अच्छा, एक और परफ्यूम दे दो ।
उसकी बहन भी बड़ी खूूबसूरत है, उसे दूंगा।’
थोड़ी देर में फिर बोला, ‘अच्छा एक और दे दो ।
गर्लफ्रेंड की मां भी अभी काफी जवान है। एक उन्हें भी दे दूंगा ।
बहुत पैसा है उनके पास इसलिए सबको लाइन में रखा है।’
लड़का गर्लफ्रेंड के घर डिनर पर पहुंचा और जैसे ही लड़की के पापा आए वह सिर झुकाकर बैठ गया।
गर्लफ्रेंड ने कहा, ‘मुझे नहीं पता था कि तुम इतने शर्मीले हो।’
लड़के ने जवाब दिया, ‘मुझे भी कहां पता था कि तुम्हारे पापा की परफ्यूम की दुकान है !

टिप्पणियाँ