Shree ram gadwadiya श्रीराम तेरा यह बलिदान याद रखेगा हिंदुस्तान...शहीद श्रीराम अमर रहे...खतेहपुरा का एक ही राम, शहीद श्रीराम...
श्रीराम बीएसएफ की नौंवी बटालियन में थे। 31 दिसंबर को पाक रेंजरों की फायरिंग में वे शहीद हो गए। दिल्ली में श्रद्धांजलि के बाद शुक्रवार सुबह करीब सवा नौ बजे पार्थिव देह घर लाई गई। अंतिम यात्रा रवाना होने वाली थी कि जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्रसिंह राठौड़ के आने की सूचना आई। कुछ समय इंतजार किया लेकिन देर होती देख अंतिम यात्रा रवाना हो गई। बेटे अरुण, बेटी नीलम समेत भाई सरदारसिंह, मोहरसिंह, रघुवीरसिंह आदि ने कंधा दिया। खेत में संस्कार स्थल पर भी मंत्री का इंतजार किया गया। 11.55 मिनट पर राठौड़ सीधे अंत्येष्टि स्थल पर पहुंचे। उन्होंने पुष्पचक्र अर्पित किया। बीएसएफ एवं पुलिस जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर सलामी दी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें