Bhrastachar par majedar chutkule भ्रस्टाचार पर मजेदार चुटकुले - जापनी, अमेरिकन और भारतीय ठेकेदार एक पुलिया की मरम्मत के ठेके के लिए बोली लगाने रूस पहुंचे
International funny Jokes in hindi फनी जोक्स इन हिंदी - जापनी, अमेरिकन और भारतीय ठेकेदार एक पुलिया की मरम्मत के ठेके के लिए बोली लगाने रूस पहुंचे,....
जापनी ठेकेदार ने जेब से फीता निकाला, कुछ नापतौल की, कैलकुलेटर पर कुछ हिसाब लगाया और बोला – मैं इस काम को 1,00,000 रूपए में कर दूंगा। 50,000 सामग्री के लिए, 40,000 मजदूरों के लिए और 10000 मेरे लिए।
अमेरिकन ठेकेदार ने भी नाप तौल की, कुछ यही हिसाब लगाया और बोला – 90,000 रूपए। 40,000 सामग्री के लिए और 40,000 मजदूरी के। बाकी 10,000 मेरे।
भारतीय ठेकेदार ने न नापतौल की न हिसाब लगाया। अधिकारी के कान के पास मुंह ले जाकर कहा – 290000 रूपए।
अधिकारी चिल्ला कर बोला – देख नहीं रहे। अमेरिकन 90,000 में करने को तैयार है । कुछ नापतौल तो करो, हिसाब तो लगाओ तब बोलो।
भारतीय ठेकेदार फिर उसके कान में फुसफुसाया – पूरी बात तो सुनिए, एक लाख मेरे, एक लाख आपके और 90,000 अमेरिकन ठेकेदार के लिए जो यह काम करके देगा।
और ठेका भारतीय ठेकेदार को दे दिया गया ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें