Shayari in Hindi Font

1. यहीं प्यार है शायरी -

धडकता था जो, ना जाने कहा वो गया है,
क्या जानु मै, ये जागा है या सो गया है,
है ये अपनी ही जगह, या कही खो गया है,
अगर यहीं प्यार है, तो हां हमें हो गया है....

2. भूल आए हम शायरी -

मेरे हाथों से गिर गई लकीरें कहीं,
भूल आए हम अपनी तकदीरें कहीं,
अगर मिले तुमको कहीं तो उठा लेना,
मेरे हिस्से की हर खुशी अपने हाथों पे सजा लेना....


टिप्पणियाँ