Rajasthani Geet राजस्थान गीत - बहना होती है घर की गहना

Rajasthani Geet राजस्थान गीत - बहना होती है घर की गहना

"बहना होती है घर की गहना"


दुनियाँ मे सबसे प्यारा,


बहना का प्यार हमारा ।


चाहे किसी से मुँह मोङना,


पर बहना का दिल न तुम तोङना ।


सुना -सा लागे हर अँगना,


जिस घर मे न हो बहना ।


घर की हो जिम्मेवारी या पढने की हो बारी,


हर काम आगे ,रहती है बहना हमारी ।


कभी न समझना बहना को बोझ,


जिसके पास न हो,उससे पुछो बहना का मोल ।


चाहे कितनी भी हो भाई से दूर,


राखी बाँधने तो आती है जरूर !!!



टिप्पणियाँ