Mast Hindi Chutkule
Mast Hindi Chutkule पति-पत्नी मस्त चुटकुले जिन्हें पढ़कर हो जाएंगे लोटपोट
1. Mast Hindi Pati Patni Chutkule -
पत्नी किचन में से आवाज लगाकर: अजी सुनते हों जरा मुझे वहां से गरम मसाला उठा देना ।
पति: देता हूं चीख क्यों रही हो ?
पत्नी: जल्दी करो फिर कहोगे देर हो रही है ।
पति: कहां तो रखती हो नहीं मिल रहा ।
पत्नी: जरा ध्यान से देखो ।
पति झल्लाकर: नहीं मिल रहा तुम ही देख लो ।
पत्नी: रहने दो मुझे मालूम था तुम्हें नहीं, मिलेगा इसलिए मैं पहले से ही ले आई थी !
2. पति-पत्नी मस्त चुटकुले -
पति (पत्नी से) - सोचो अगर भगवान तुम्हें पैसा और दिमाग में से एक चीज लेने को कहे तो तुम क्या लोगी?
पत्नी (पति से)- इसमें सोचने की क्या बात है मैं दिमाग ही लूंगी ।
पति- हां जिसके पास जो चीज नही होती उसे वही लेनी चाहिए ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें