Majedar Hindi Chutkule पति-पत्नी की तकरार पर मजेदार हिन्दी चुटकुले

पति-पत्नी की तकरार पर मजेदार हिन्दी चुटकुले- 

1.
पति : मुझे अलाद्दीन का चिराग मिला |
पत्नी : वाह, आप ने क्या मांगा प्रिये ?
पति : मैंने कहा की वो तुम्हारे मस्तिक को दस गुना कर दे !
पत्नी : क्या उसने ऐसा कर दिया ?
पति : वो हंसा और कहने लगा, शून्य से किसी को गुणा नहीं किया जा सकता है !!!

2.
बनिए की पत्नी बीमार थी,
लाईट न होने की वजह से उसने कैंडल जला दी,
और बोला: डॉक्टर को लेने जा रहा हूँ,
अगर तुम्हे लगे की तुम नहीं बचोगी तो प्लीज़ कैंडल बुझा देना ।




टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें