Hindi Shayari - हिंदी शायरी
Hindi Shayari - हिंदी शायरी
1.ज़िन्दगी इम्तिहान का दूसरा नाम है,
कभी हार कभी जीत इसके दो रंग है,
ज़िन्दगी से गीला शिकवा क्या करना,
तुझ जैसा दोस्त हर घडी अगर संग है....
2.
उनके आने से ज़िंदगी मे रौनक आ जाए,
मेरे उजडे गुलिस्तां मे महक सी छा जाए,
कोई उनको बताए, वो हमारे लिये क्या है,
उनके बिना क्या जीना, अच्छा है मौत आ जाए....
3.
औरों की तरह जिन्दगी जीने वालों मे से हम नही,
दीवानों की भिड मे गुम होने वालों मे से हम नही,
थाम लेगा हाथ जरूर कोई राह चलता मुसाफिर,
जहां मे ईस मस्ताने आशिक़ के दीवाने कम नही....
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें