गुड नाईट शायरी- Good Night Shayri Hindi Me

गुड नाईट शायरी- Good Night Shayri Hindi Me

1. Good Night Hindi Shayri -

हर सपना खुशी पाने से पूरा नही होता,
कोइ किसी के बिन अधुरा नहि होता,
जो चांद रौशन करता है रात भर सब को,
हर रात वह भी तो पूरा नहि होता।  गुड नाईट

2. गुड नाईट शायरी हिंदी में -

ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है;
कोई मीठे सपनों में खोने जा रहा है;
धीमीं कर दो अपनी रोशनी ए चाँद;
मेरा कोई अपना अब सोने जा रहा है।

3. Hindi Good Night Shayri -

दीपक अगर नूर ना होता,
तन्हा दिल मजबूर ना होता,
हम आपको "गुड नाईट" कहने आते,
अगर आपका 'आशियाना' इतना दूर ना होता।

4. गुड नाईट शायरी -

आज आपके रात की अच्छी शुरुवात हो,
प्यार भरे सपनो की बरसात हो,
जिनको दिन भर ढूंडती रही आपकी पलके,
रब करे सपनो में उनसे ही मुलाकात हो गुड नाईट....

5. Good Night Shayri -

वो भी आधी रात को निकलता है और
मैं भी ......
फिर क्यों उसे "चाँद" और मुझे
"आवारा" कहते हैं लोग ?
गुड नाईट शुभ रात्रि शब्बा खैर




Good Night से मिलते जुलते अन्य लेख(Similar Posts):-

टिप्पणियाँ