प्यार की दर्द भरी शायरी
प्यार की दर्द भरी शायरी -
एक बार मिट जाए ये फासले,याद रहेगी फिर मुलाकात हर,
हिम्मत दिखाने का वक़्त है,
होगा दिल से ये बरबाद डर,
कर लो कोशिश इसे दबाने की,
आएँगे और ये जसबात उभर,
कर दिया है खुद को तेरे नाम,
अब तू ही मुझे आबाद कर,
दिल मे दर्द ना दबाएँ रख,
यहॉ आ और मूझसे बात कर,
सूजी आंखें कह रही है तेरी,
तू भी जागी है कल रात भर....
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें