शायरी

#1. उनकी याद शायरी -

उनकी याद आती है आज कल कुछ ज्यादा,
आंखें रहती है नम आज कल कुछ ज्यादा,
आस लगाए बैठे है ईस उम्मीद मे, के
हमारी राह देखने का निभाएंगे वो वादा...



#2. तेरी याद शायरी -

अकेली रातें तेरी याद मे मर मिटने को बेकरार है,
दिन भी तेरी उम्मीद मे गुजर जाने को तैयार है,
ऐसी प्यास लगी है जालिम, दिल मे तेरे चाहत की,
मिटेगी तेरे आने से, जो बरसात को भी दुशवार है....


टिप्पणियाँ