शादी, तलाक और भारत : एक भारत - श्रेष्ठ भारत



एक सच्चा प्रेमी वो नहीं होता जो, अपने अनेक प्रेमियों को समान प्रेम करे ।
बल्कि एक सच्चा प्रेमी वो होता है जो, अपने एक प्रेमी से अनेक तरीको से प्यार करे ।



दोस्तों शादी करना अच्छा है पर लालच और मज़बूरी के बिना और समझदारी, विश्वास और सत्य के साथ चलना ठीक रहता है क्योकि भारतीय तलाक नहीं करना चाहते और में भी दुआ करता हु की, भगवान तलाक जैसे भयंकर पाप से सबको बचाये ।

तलाक से आपकी जिंदगी पूरी तरह नरक हो जाती है क्योकि, आपका जीवनसाथी जो आपके लिए हर वक़्त अच्छी सोच और हर मुसीबत में आपका साथ आपके लिए प्राथना करने वाला अब आपके साथ नहीं है और है भी तो उसके जैसा नहीं होगा। .... और हो सकता है वो दुखी अब आपके लिए ईश्वर से दंड की प्राथना कर रहा हो ।

और दोस्तों मेरा यह स्वम् का मानना है की, भगवान से की गयी हर प्राथना, कर्मो के आधार पर जरूर पूरी होती है चाहे देर हो। ....

दोस्तों तलाक से बचने के लिए निम्न बातों पर ध्यान दे

शादी से पहले :- (पूर्ण लेख पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे )

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें