Tex corruption in India..... कर देना भी चाहिए क्योकि हम अपने साथ-साथ अपने देश की भी उन्नति करना चाहते है।
रात-दिन मेहनत करके धन कमाते है, क्योकि हम अपने साथ अपने देश की भी उन्नति होनी चाहिए। और हम देते है
अन्य महत्वपूर्ण बातें :-
अगर आपको ये वेबसाइट अच्छी, दमदार, मस्त लगे तो इसे Bookmark करे ।
ये लेख "http://dailylife360.com/" द्वारा रजिस्टर्ड है ।
कमेंट बॉक्स में अपने दिल की बात जरूर लिखे ।
यह साइट देखने के लिए धन्यवाद् , आपका यहाँ फिर इंतज़ार रहेगा ।
चेतावनी :- इस वेबसाइट से बिना अनुमती के इसकी सामग्री अन्य वेबसाइट/ब्लॊग में नहीं लगाए, वरना चोर वेबसाइट को डिलीट/हैक/क़ानूनी शिकायत कर दी जाएगी या जुर्माना लगाया जायेगा ।
हम फल सब्जिया कम खाए या ना खाए, पर हम देते है कर (टेक्स), क्योकि हम अपने साथ अपने देश की भी उन्नति होनी चाहिए।
हम बात बात पर कंजुशी करते है पर हम देते है कर (टेक्स), क्योकि हम अपने साथ अपने देश की भी उन्नति होनी चाहिए।
भारत और राज्य सरकार को देते है बात-बात पर खूब सारे कर (टेक्स) ।
पर सरकार हमे हमारे पैसो का हिसाब क्यों नहीं देती ?
क्यों घोटाले हो रहे है पैसा कहा से आ रहा है ? हमारे एक-एक पैसे का हिसाब दो !
क्यों नरेगा में हमारा पैसा ख़राब कर रहे हो भाई ? हमारे एक-एक पैसे का हिसाब दो !
दोस्तों आज हम हर सामान पर कर देते है जैसे - साबुन, तेल, नमक, मिर्च, पेट्रोल, टोल, मंदिर, यात्रा, मतलब सुबह उठने से लेकर रात को सोने तक, और कर देना भी चाहिए क्योकि हम अपने साथ-साथ अपने देश की भी उन्नति करना चाहते है।
दोस्तों मेरी तरह आप भी यही सोचकर कर देते होंगे, पर जब कोई घोटाला आपके सामने आता है तो आपको भी क्रोध आता होगा
मित्रो में सिर्फ अभी इतना चाहता हु, कि हमें उस हर काम में लगे पैसे का हिसाब चाहिए, जो देश के काम में लग रहा है, चाहे वह नरेगा हो, या रास्ट्रमंडल खेल हो, गौ-माता का चारा हो.…….लाखो उदाहरण है !!!!
कही टेक्स के पैसा विशेष समुदाय पर, जिसकी यात्रा पर लगने वाला पैसा दुसरे देशो में तो नहीं जा रहा ?…… मुझे पता नहीं ।
क्या आपको पता है जम्मू में पेट्रोल क्या भाव है ? मुझे पता नहीं ……पर शायद वहा कर-वर नहीं लगते।।।
गर्व करने की बात है की बंजर रेगिस्थान में मिर्च-रोटी खाने वाले भी टेक्स देते है.…….
भारत सरकार को एक अलग वेबसाइट बनाकर वो जनता को पाई-पाई का हिसाब दे !!!!
और मित्रो से भी शेयर करे.…। जय हिन्द
अन्य महत्वपूर्ण बातें :-
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें