India First :- अब अपने ही भारत देश में भारतीय रास्ट्रीय ध्वज तिरंगा पहनाया जा सकेगा,,, क्या ये सच है ?

अब अपने ही भारत देश में भारतीय रास्ट्रीय ध्वज तिरंगा पहनाया जा सकेगा,,, क्या ये सच है ?



श्रीनगर के लाल चौक में आतंकवादियों ने और हुबली के ईदगाह मैदान में अंजुमन-ए-इस्लाम नाम के स्थानीय संगठन ने राष्ट्रीय ध्वज फहराने की मुखालफत की थी। इस गणतंत्र दिवस से पहले सुप्रीम कोर्ट ने ईदगाह मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराने की सारी अड़चनें दूर कर दी हैं।


जो लोग अपने रास्ट्र का सम्मान नहीं कर सकते, जिस पर वो अपना पालन-पोषण कर रहे है उन्हें भारतभूमि जैसी पवित्र धरती पर रहने का क्या अधिकार है ?





अन्य महत्वपूर्ण बातें :-

  • अगर आपको ये वेबसाइट अच्छी, दमदार, मस्त लगे तो इसे Bookmark करे ।
  • ये लेख "http://dailylife360.com/" द्वारा रजिस्टर्ड है ।
  • कमेंट बॉक्स में अपने दिल की बात जरूर लिखे ।
  • यह साइट देखने के लिए धन्यवाद् , आपका यहाँ फिर इंतज़ार रहेगा ।
  • चेतावनी :- इस वेबसाइट से बिना अनुमती के इसकी सामग्री अन्य वेबसाइट/ब्लॊग में नहीं लगाए, वरना चोर वेबसाइट को डिलीट/हैक/क़ानूनी शिकायत कर दी जाएगी या जुर्माना लगाया जायेगा ।

    टिप्पणियाँ