माँ तुझे सलाम :- ए शहीद की माँ आ तेरी मैं आरती उतार लूँ ...जय हिन्द ...!!
कर गयी पैदा तुझे उस कोख का एहसान है
सैनिकों के रक्त से आबाद हिन्दुस्तान है
तिलक किया मस्तक चूमा बोली ये ले कफन तुम्हारा
मैं माँ हूँ पर बाद में, पहले बेटा वतन तुम्हारा
धन्य है मैया तुम्हारी भेंट में बलिदान में
झुक गया है देश उसके दूध के सम्मान में
दे दिया है लाल जिसने पुत्र मोह छोड़कर
चाहता हूँ आँसुओं से पांव वो पखार दूँ
ए शहीद की माँ आ तेरी मैं आरती उतार लूँ ...जय हिन्द ...!!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें