छोटे बच्चे की शरारत :- अगर लस्सी हो जाए तो कैसा रहेगा ?
ये बात एक मासूम बच्चे और गुस्सेल मुसाफिर की है
बात कसिक लागी जवान ?
- मुसाफिर: बेटा थोड़ा पानी मिलेगा ?
- बच्चा: अगर लस्सी हो जाए तो कैसा रहेगा ?
- मुसाफिर: बहुत अच्छा रहेगा ।
- बच्चा लस्सी लेकर आया और मुसाफिर ने पांच गिलास जल्दी-जल्दी लस्सी पिया ।
- मुसाफिर: बेटा, राम भला करे तुम्हारा ।
- थोड़ी देर बाद मुसाफिर डकार लेते हुए :- क्या तुम्हारे घर में कोई लस्सी नहीं पीता ?
- बच्चा: पीते तो सब हैं लेकिन आज लस्सी में मेंढ़क गिर गया और उसी में वह मर भी गया ।
- मुसाफिर ने गुस्से में प्याला जमीन पर दे मारा ।
- बच्चा रोते हुए बोला: मम्मी इन्होंने प्याला तोड़ दिया...अब हम कुत्ते को पानी किसमें पिलाएंगे ?उह माँ हूऊऊ माँ हुयीईइ माँ ऊऊउ कुत्या को प्यलो…तोड़ दियो यो यो ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें