12 साल से 22 साल तक की लडकियों के लिए ध्यान देने और समझने योग्य बातें ....

12  साल से 22 साल तक की लडकियों के लिए ध्यान देने और समझने योग्य बातें ....

भारत माता के बेटे का सभी बहनों को नमस्कार, भाइयो को राम राम, बड़ो को धोक...

होता क्या है की मस्ती ही मस्ती में कई बातें इतनी आगे चली जाती है जिनका अहसास अपने को बहुत बाद में होता है। 

भारत माता  का बेटा होने के खातिर हर लड़की/औरत की चीक मुझे अधमरा कर जाती है की ये क्या हुवा ?  में यह सोच कर की मेरी बहनों को खुछ अहसास करवाऊ की हम कर क्या रहे है और हो क्या रहा है ? और 12 से 22 साल की लडकियों को समझ की भी कमी होती है और हिंदी और अंग्रेजी फिल्मे उन्हें रास्ता भटका देती है और उन्हें कोई ये बताने वाला नहीं होता की ये रास्ता उसे कहा लेकर जायेगा ?

मुझे कई बार ऐसा लगता है की निचे लिखी बातो में ना लड़की का और न लड़के का कसूर है पर कसूर है अज्ञानता का ...
  • रोज बतात्कर,,
  • माँ-पापा को घर से निकाल देना या उनका तकलीफ में जीना ..
  • रोज इज्जत खराब करती नासमझ बेटिया, अब तो डर लगता है बेटियों से की आज ..
  • बढते तलाक, और पारिवारिक झगड़े 

दोस्तों में कई बार ये सोच कर शादी के लिए घर वोलो को मना कर देता हु की 
  • में मेरे जीवनसाथी को इस बेरहम, बेदर्द,जुल्मी और वयस्थ ज़माने में उसे कहा छुपा कर रखूँगा ?
  • शादी के बाद अगर मेरे लड़की हुयी तो इस जुल्मी, बेदर्द, अंग्रेजी ज़माने में कैसे पढाई, लिखाई करवाऊंगा ? इस हिंदी फिल्मो के ज़माने में कही बदनामी तो नहीं करवा देगी ?
  • साश-बहु के ज़माने में मेरे साथ मेरे माँ-पापा मेरे साथ खुश रह पायंगे ?
कोई नहीं में तो इन सब बातों से निपट लूँगा पर क्या हर कोई कैसे निपटेगा ?

पहली बात,,,

में आपसे ये पूछता हु की आप छोटे कपडे या कसे हुए कपडे क्यों पहनती हो ?
मुझे पता नहीं पर शायद सब उसे ही देखे ये सोचकर ...
जाहिर सी बात है इंसानों के बिच अगर कोई जानवर आ जाये तो सब उसे ही देखेंगे न ..
क्या सोचकर की ये, वो, हगेरा -वगेरा सब उलटी सीधी बातें करते उसका खूब मजाक उड़ाते और उसे एक मनोरंजन का साधन बना लेते और बेवकूप लड़की अगर किसी के पास जाती या बात कर लेती और सामने वाला उसकी थोड़ी सी बडाई कर देता बस यही से शुरू होता है उस लड़की के उलटे दिन,, और छोटे कपड़ो का सिनसीला,,,
वो लड़की उन्ही को अच्छी लगती है, जो लोग घटिया किस्म के या आधारहीन होते है,,,
एक चरित्रवान लड़का सदेव एक चरित्रवान लड़की को ही चाहेगा,,, न की चलते फिरते सिनेमा हॉल से ...
और में उन लडकियों को साफ़ बता दू की ऐसे मोको पर उसके घरवालो को कई बार बेइज्जती भी फील होती है,,

में अगर गलत बोल रहा हु तो आप अपने भाइयो या दोस्तों से ये जाने की बॉलीवुड एक्ट्रेस सीधी-साधी रहने वाली काजोल लडको को अच्छी लगती है या आधी नंगी रहने वाली एक्ट्रेस ?
अगर लड़का चरित्रवान है तो काजोल ही बोलेगा नहीं सनी लियोन तो सबके मोबाइल में है हि… 


दूसरी बात,,, 

में ज्यादा तो नहीं समझता पर कई लडकियां जो प्राय किसी को दुःख नहीं देना चाहती या भोली होती है वो लड़कियां आखिर में बहुत बुरी तरह फस जाती है कारण दिमाग की खिड़कियाँ खुली ना  होना । 
में यह समझता हु की जो लड़कियां लडको के हाथों मौत का सिकार होती है उनका कारण यही होता है,,, पहले लड़की उसकी बातों का जबाब दे देती है ये सोच कर की ये बुरा मान जायेगा ...
या लड़का जो पूछता है तो वो बता देती है ... और फिर लड़का धीरे धीरे उसके मुह लग जाता है .. और फिर लड़की अगर समझदार है तो सोचती है की मैंने ये क्या आफत उठा ली और अब कैसे इस आफत से निपटू ?
पर अब ये आफत अब खुछ भी कर सकती है ... आपकी जान भी ले सकती है ...
अगर आपके साथ अगर ऐसी घटना चल रही हो तो आप अपनी बड़ी समझदार बहन और माँ से सलाह जरूर ले हो सकता है वो आपको थोड़ा डांट फटकार लगा दे, पर वो आपका कभी बुरा नहीं चाहेगी ... और रोज हो रही बातों और घटनावो से अवगत जरूर करवाये जिससे सो मामला अच्छी तरह से समझ सके ..


ऐसी घटनावो से कैसे बचे ?
पहला उपाय तो में यही समझता हु की अपनी माँ या समझदार बहन को कॉलेज या स्कूल में चल रहे छोटे मोटे घटनावो से अवगत  करवाए,..और उनसे हर बात बाटे।।।।
दूसरा उपाय : इस दुनिया में कोई किसी का सगा नहीं है इसलिए किसी से ज्यादा बात नहीं करनी क्योकि अगर उस किसी को आपके सीधेपन के बारे में आपकी कमजोरियों के बारे में पता चल जाता है तो आपके लिए बहुत बड़ी प्रोब्लम हो सकती है,,  बात रही किसी को बुरा लगने की तो बलात्कार जैसी घटनावो को लोग मनोरंजन के काम में लेते है और किसी का दुःख नहीं समझते,, और अगर कोई लड़का किसी लड़की पर तेजाब फेक देता है, या उसे जान से मार देता है तो भी उस लड़की की इज्ज़त और उसके घरवालों इज्ज़त पर ही सवाल उठाये जाते है, तो बहनों ऐसा काम क्यों करना ? कम बोलना, साफ़ साफ़ कहना , सुखी रहना ।


उन लडकियों का साथ छोड़ दे जिनकी नियत ख़राब हो, जिनके बॉयफ्रेंड हो, हो सकता है वो तो चाची चार सो बीस हो और आपको फसा जाये और आप किसी बड़ी मुसीबत में फस जाये ...


तीसरी बात 

अगर कोई लड़का आपको बहुत पसंद करता है और आपके लिए खुछ भी कर गुजरने को तेयार है और उसे आपके सिवाय कोई नज़र नहीं आता ? ठहरिये मेडम सपनो से बाहर  आकर हकीकत को देखिये,,

हकीकत देख ली और अब आप को भी लगता है की लड़का ठीक ही है कोई बुराई नहीं है और ना आएगी ?

तो आप आगे मत जावो क्यों की आप इतने समझदार नहीं है की आप आने वाले 50-60 साल का फैसला आप अपने खेलने और मस्ती में बिताये आपके 10-20 साल का अनुभव कभी नहीं बता सकते, ये फैसला आपको दुनिया के लिए मजाक बना सकता है,,,  आप अभी प्रेमी को खुछ भी प्रतिक्रिया न दे, ना  ज्यादा बात , ना ज्यादा लगाव, और न ही फैसला और आप जो भी समझ सकी वो फैसला जल्द से जल्द अपने घरवालो को बताये और उस पर छानबीन करने को कहे, सबसे पहले अपने भाई या माँ को बताये। अगर वो आपको डाटते है फटकार लगते है, तो कोई बात नहीं वो आपके अपने ही तो है, तो आप उन्हें अकेले में उस लड़के से बात करने को कहे ।.. और वो ही आपको आने वाली बड़ी मुसीबत से बचा सकते है,,आप अपना बच्चा दिमाग न खर्च करे क्योकि ये प्रॉब्लम आपकी बस की बात नहीं है और अगर आपको लगता है की नहीं आप इसे सुलझा ही लेंगे तो ये तुम्हारा पागलपन एक भरी भरकम मुसीबत आमंत्रित कर रहा है , उस लड़के को घरवालो से पहले मिलवाने की गलती कतई  न करे, लड़के से ही घरवालों को मिलवाये ।
और आप जिस लड़के के साथ जिन्दगी बिताने की सोच रहे है वो अभी नासमझ है क्योकि लडको को 25 साल पहले समझ नाम की कोई चीज होती ही नहीं है वो उनका पागलपन और झूठा जोश है, और लडको के मन दिन में दो बार बदलते है अगर कल खुछ होने के बाद वो नासमझ अपना इरादा बदल लेगा तो या कुछ और हो  गया तो ??//

और अगर वो नासमझ नहीं है तो इतने बड़े वादे कैसे कर सकता है और इतना बड़ा निर्णय वो खुद अकेला कैसे ले सकता है अपने घर वालों से बिना कहे । जिसके पास दो वक़्त का खाना नहीं है 

और बहनों आपको में ये जरूर बताना चाहूँगा की जो लड़का आपको अपने प्रेम में इतना मजबूर कर सकता है हो सकता है खुछ समय बाद वो दूसरी को भी मजबूर कर ले। 

और में यह भी बताना चाहूँगा की जिन्होंने चाहे वो लड़की हो या लड़का जिन्होने अपने माँ-पापा की आज्ञा के विरुध शादी की उनमे से  99 प्रतिशत कामयाब नहीं होती और 1 प्रतिशत समझोता बन जाता है ...






अभी बहुत रात हो चुकी है 2 A.M. बज चुके है फिर कभी वक़्त मिलेगा तो जरूर लिखूंगा ।  




टिप्पणियाँ