Welcome to 'Dailylife'.
इस वेबसाइट में प्यार, दोस्ती, एटीट्यूड और दर्द से सम्बंधित शायरी, चुटकुले, व्हाट्सप्प स्टेटस, कहानियां के साथ अन्य काम की जानकारियां भी मिलेगी।
Hindi me pyar par shayri aur shayriya :- हिंदी में प्यार पर शायरी और शायरिया
लिंक पाएं
Facebook
X
Pinterest
ईमेल
दूसरे ऐप
Hindi Me Pyar Par Shayri Aur Shayriya :- हिंदी में प्यार पर शायरी और शायरिया
1
गहराई प्यार में हो तो बेवफाई नहीं होती,
सच्चे प्यार में कही तन्हाई नहीं होती,
मगर प्यार ज़रा संभल कर करना मेरे दोस्त,
प्यार के ज़ख्म की कोई दवा नहीं होती,,,,,,
2
फासले मिटा कर आपस में प्यार रखना दोस्ती का,
ये रिश्ता हमेशा यूँही बरक़रार रखना ,
बिछड़ जाये कभी आप से हम,
आँखों में हमेशा हमारा इन्तजार बनाये रखना,,,,
3
प्यार ने ये कैसा तोहफा दे दिया,
मुझको गमो ने पत्थर बना दिया,
तेरी यादों में ही कट गयी ये उम्र,
कहता रहा तुझे कब का भुला दिया,,,
4
प्यार की गाड़ी में कभी पेट्रोल नहीं होता,
प्यार के सफ़र में कभी पंचर नहीं होता,
प्यार तो वो गाड़ी है...
जिसमे तीसरी सवारी नहीं होती ।
5
वादों पर वो ऐतबार नहीं करते,
हम ज़िक्रे मोहोब्बत सरे बाज़ार नहीं करते ,
डरता है दिल उनकी रुसवाई से,
और वो सोचते है की हम उन्हें प्यार नहीं करते !!
6
कस्तिया रह जाती है, तूफान चला जाता है |
यादें रह जाती है, इन्सान चले जाते है |
प्यार कम नहीं होता, किसी के दूर जाने से |
बस दर्द होता है, उनकी याद आने से....
अन्य महत्वपूर्ण बातें :-
अगर आपको ये वेबसाइट अच्छी, दमदार, मस्त लगे तो इसे Bookmark करे ।
यह साइट देखने के लिए धन्यवाद् , आपका यहाँ फिर इंतज़ार रहेगा ।
चेतावनी :- इस वेबसाइट से बिना अनुमती के इसकी सामग्री अन्य वेबसाइट/ब्लॊग में नहीं लगाए, वरना चोर वेबसाइट को डिलीट/हैक/क़ानूनी शिकायत कर दी जाएगी या जुर्माना लगाया जायेगा ।
जवाब देंहटाएंEk Achhi Kahani Ka Prastutikaran Aapke Dwara. Thank You For Sharing.
प्यार की स्टोरी हिंदी में