अगले पल हँस के भूल जाना ये सब एक दिन खो जायेगा |
वो दोस्तों की महफ़िल ।
वो दोस्तों का जागना।
गालियाँ सुनके हँसना ।
फिर मरने भागना ।
एक चोकलेट को 10 टुकडो में बाटना ।
एक के काम के लिए सबको जगाना ।
और हर छोटी बात पर पार्टी मांगना ।
सेंटी होके दुसरे का दिमाग चाटना ।
और अगले पल हँस के भूल जाना ये सब एक दिन खो जायेगा।।।
अन्य महत्वपूर्ण बातें :-
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें