एक दुसरे से बहुत प्यार करते थे, लड़की हमेशा लड़के को कहती के "मेरा दिल तुम्हारे पास है"
लड़की हमेशा लड़के को कहती के "मेरा दिल तुम्हारे पास है"
और उसके गले लगते हुए कहती, मै तम्हारे बिना नही रह सकती |
एक दिन लड़की की शादी किसी और से हो जाती है |
उसके बाद लडकी के पास एक गिफ्ट आता है जिसे देख के लडकी बहुत रोती है |
और बेहोश हो जाती है |
गिफ्ट में एक कांच का जग होता है |
जिसमे लडके का खून से भरा दिल रखा होता है |
और एक कागज चिपका होता है जिसमे लिखा होता है |
"अरे पगली अपना दिल तो लेती जा, वरना अपने पति को क्या देगी "
अन्य महत्वपूर्ण बातें :-
अगर आपको ये वेबसाइट अच्छी, दमदार, मस्त लगे तो इसे Bookmark करे ।
ये लेख "http://dailylife360.com/" द्वारा रजिस्टर्ड है ।
कमेंट बॉक्स में अपने दिल की बात जरूर लिखे ।
यह साइट देखने के लिए धन्यवाद् , आपका यहाँ फिर इंतज़ार रहेगा ।
चेतावनी :- इस वेबसाइट से बिना अनुमती के इसकी सामग्री अन्य वेबसाइट/ब्लॊग में नहीं लगाए, वरना चोर वेबसाइट को डिलीट/हैक/क़ानूनी शिकायत कर दी जाएगी या जुर्माना लगाया जायेगा ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें