एक अजीबो गरीब प्राणी की जानकारी देंगे इसका नाम है गर्लफ्रेंड


आज आपको एक अजीबो गरीब प्राणी की जानकारी देंगे इसका नाम है गर्लफ्रेंड,

यह मादा प्रजाति है

ये अक्सर बॉयफ्रेंड नामक निरीह प्राणी के साथ पाई जाती हैं

इन्हें प्रायः मॉल ,कोम्प्लेक्सेस ,सिनेमाघर रेस्टोरंट में अपने बॉयफ्रेंड के साथ विचरण करते हुए देखा जाता है

इनका पौष्टिक आहार इनके बॉयफ्रेंड का भेजा (ब्रेन) होता है,

जिसे खाकर ये संतुष्ट हो जाती हें

ये प्राणी रुपये को आसानी से सूंघ सकती है

इनको अक्सर नाराज होने का नाटक करते हुए देखा जा सकता है

पर अगर पैसे खर्च किये जाएँ तो फिर नाटक ख़तम हो जाता है

इस प्राणी का सबसे खतरनाक हथियार रोना और इमोशनली ब्लैकमेल करना होता है

गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप होने पर टेंसन नामक बिमारी हो जाती है

जिसका इलाज संभव नहीं है 

इस बिमारी से ग्रसीत बॉयफ्रेंड को केवल वो ही नजर आती है

पीड़ित नर उसे भुला नहीं पाता और लगातार उसके बारे में ही सोचता रहता है

जबकि हकीकत में वो इसे भूल चुकी होती है और ताज़ा शिकार की तलास में लग जाती है...

बॉयफ्रेंड को बर्बाद करने में कोई कसार नहीं छोड़ती |

ये बहुत ही खतरनाक प्राणी होती हैं...

टिप्पणियाँ