क्या हमें सरकार से ये हिसाब माँगना चाहिए की आपने मनरेगा में कितना खर्च किया और उसके बदले में कितना उपयोगी काम करवाया या हुवा ?



राम राम सा जी , आज मन बार बार ये पूछ रहा था की, नरेगा में क्या सार्थक चल रहा है ?

क्या हमें सरकार से ये हिसाब माँगना चाहिए की आपने मनरेगा में कितना खर्च किया और उसके बदले में कितना उपयोगी काम करवाया या हुवा ?

...सरकार कितना भी काम बताये की ये हुवा, वो हुवा पर मेरे अनुसार तो  कुछ प्रतिशत ही उपयोगी काम हुवा पर आने वाले चुनावों के खर्चे का इंतजाम जरूर हो गया होगा ।

....और में ये चाहता हु की निम्नलिखित प्रश्नों का उत्तर मनरेगा की वेबसाइट पर ऑनलाइन उबलब्ध करवाये ।
आज तक कितना खर्च हुवा ?
किस काम में हुवा , कितना हुवा , कहा हुवा, किस जिम्मेदार आदमी/ महिला की देखरेख में हुवा , किये गए काम से खुश नहीं होने की स्तिथि में किस पते पर और किससे सम्पर्क करे , ये काम करवाना क्यों जरूरी था ?

नरेगा में वो ताकत है जो सूखे राज्यों ( राजस्थान ) को हरा-भरा कर सकती है , बाढ से होने वाले नुक्सान से बचा सकती है ,पर....सब कर क्या रहे है ,  पता ही नहीं ?

आप अपने अमूल्य विचार कमेन्ट बॉक्स में लिखे ।

राम राम सा 

टिप्पणियाँ