''मैं तुमसे शादी कर लूंगी......! मैं तुम्हारी प्रेमिका बनूंगी.....! सब कुछ करूंगी!'

एक फिल्म अभिनेत्री 15वें माले पर स्थित अपने घर की बालकनी में रेलिंग पर खड़ी अपने प्रशंसकों का अभिवादन कर रही थी  कि अचानक संतुलन खो बैठी और नीचे गिरने लगी।

12 वें माले की रेलिंग पर खड़े हुए एक नौजवान ने उसे अपनी बांहों में पकड़ लिया और पूछा - ''मुझसे शादी करोगी ?'' ''कभी नहीं''- अभिनेत्री ने नफरत से जवाब दिया । ''तो जाओ मरो!'' कहकर नौजवान ने उसे छोड़ दिया और वह फिर नीचे गिरने लगी।

11 वें माले पर खड़े एक... अधेड़ ने हाथ बढ़ाकर उसे फिर पकड़ लिया और पूछा - ''मेरी प्रेमिका बनोगी ?'' ''हर्गिज़ नहीं!'' उसका इतना कहना था कि इस आदमी ने भी उसे छोड़ दिया। बेचारी अभिनेत्री को अब मौत सामने नजर आने लगी। वह ईश्वर से एक और मौका देने की प्रार्थना करने लगी कि तभी आठवें माले पर खड़े एक आदमी ने उसका हाथ पकड़ लिया। ''मैं तुमसे शादी कर लूंगी......! मैं तुम्हारी प्रेमिका बनूंगी.....! सब कुछ करूंगी!'' अभिनेत्री आदमी के कुछ बोलने के पहले ही कहने लगी। ''बदचलन औरत..... !'' आदमी ने कहा और हाथ छोड़ दिया।


टिप्पणियाँ