बेचारा मर्द !!! अगर औरत पर हाथ उठाये तो ज़ालिम, औरत से पिट जाये तो बुजदिल, औरत को किसी के साथ देख कर लड़ाई करे तो जेलिस
बेचारा मर्द !!!
अगर औरत पर हाथ उठाये तो ज़ालिम,
औरत को किसी के साथ देख कर लड़ाई करे तो जेलिस,
चुप रहे तो बे-गैरत,
घर से बहार रहे तो आवारा,
घर में रहे तो नाकारा,
बच्चों को डांटे तो जालिम,
न डांटे तो लापरवाह,
औरत को नौकरी से रोके तो शककी मिजाज़,
न रोके तो बीवी की कमाई खानेवाला,
माँ की माने तो माँ का चमचा,
बीवी की सुने तो जोरू का गुलाम
क्या कभी ये आदमी खुश रह पाएगा !!!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें