छ दमदार चुटकुला और दोहा |

1.
रहिमन धागा प्रेम का, मत तोङो छिटकाय ...
 टूटे सो फिर ना मिले, मिले गांठ पङ जाय ...


2.
प्रेमिका ने प्रेमी को एसएमएस किया:-
अगर तुम सो रहे हो तो मुझे अपने सपने भेजो,
जाग रहे हो तो अपनी यादें भेजो,
रो रहे हो तो अपने आंसू भेजो.

प्रेमी ने जवाब दिया: टॉयलेट कर रहा हूं, बताओ भेजूं.

3.
काजू भुनी प्लेट में, व्हिस्की गिलास में,
रामराज्य बस रहा विधायक निवास में."


4.
संता का ढाबा:

ग्राहक : संता जी लस्सी में मक्खी है.
संता : ओए चुपकर दिल बड़ा रख,ये नन्हीं सी जान तेरी कितनी लस्सी पी जाएगी....

5
संता:- "वोह मेरी नहीं हो सकती तोह किसी की भी नहीं होगी |

बंता: और अगर तेरी हुई तो क्या सबकी होगी ?


6
एक बार बिल क्लिन्टन लालू को अमेरिका इंग्लिश सिखाने के लिए ले गए |

कुछ दिन बाद राबडी देवी ने अमेरिका फोन किया और बोली 'ललुआ है का?'

दूसरी तरफ से आवाज आई 'ललुआ तो नाही है, क्लिन्टन बोलत है'

टिप्पणियाँ