ये लेख बताता है की माँ-बाप का प्यार कितना अजीब होता है ? कोसिस करो की माता पिता तुमसे जितना प्यार करते है उससे ज्यादा तुम उन्हें प्यार करो |

घर की बनी देसी घी की मिठाई और पराठे लेकर माँ-बाप कॉलेज में पढ़ रहे बेटे से मिलने पहुचे |
उन्हें सीधे सादे कपडे में देखकर एक लड़की ने उस लड़के से पूछा:- 

Hey! buddy who are they?

लड़के ने कहा :-

They are the servants from my village.

माँ-बाप की आँखों में खुसी के आंसू आ गए |

पूछो क्यों ?
क्योकि उनका बेटा अब इंग्लिश बोलने लगा था |

सीख मिली क्या ?
ये लेख बताता है की माँ-बाप का प्यार कितना अजीब होता है ? कोसिस करो की माता पिता तुमसे जितना प्यार करते है उससे ज्यादा तुम उन्हें प्यार करो |



अन्य महत्वपूर्ण बातें :-

  • अगर आपको ये वेबसाइट अच्छी, दमदार, मस्त लगे तो इसे Bookmark करे ।
  • ये लेख "http://dailylife360.com/" द्वारा रजिस्टर्ड है ।
  • कमेंट बॉक्स में अपने दिल की बात जरूर लिखे ।
  • यह साइट देखने के लिए धन्यवाद् , आपका यहाँ फिर इंतज़ार रहेगा ।
  • चेतावनी :- इस वेबसाइट से बिना अनुमती के इसकी सामग्री अन्य वेबसाइट/ब्लॊग में नहीं लगाए, वरना चोर वेबसाइट को डिलीट/हैक/क़ानूनी शिकायत कर दी जाएगी या जुर्माना लगाया जायेगा ।

    टिप्पणियाँ

    1. धुप में मत घुमो लू लग जाएगी, स्वेटर पहनो सर्दी लग जाएगी, भीग गये, कपड़े बदलो
      माँ... की इन बातो पर तब गुस्सा आता था, आज अहसास होता है किसी को मतलबथा हमारे सुख-दुःख से |
      I ♥ U "माँ "

      जवाब देंहटाएं
    2. jinki vajah se duniyaa dekhane ko mili unse badhkar kaun ho sakta he is duniya me

      जवाब देंहटाएं

    एक टिप्पणी भेजें