प्यार या महोब्बत या लव का क्या मतलब होता ?


मोहब्बत एक पवित्र शब्द है।जिसका सही मतलब एक या अधिक लोगोँ मेँ किसी खास के लिए श्रद्धा का होना मानना उचित है।ये जरुरी नहीँ कि एक लडका और एक लडकी के बीच ही होने वाला मोहब्बत वाज़िब हो।बल्कि,ये माँ का अपने बेटे के लिए,बेटे का अपने माता और पिता के लिए,भाई का अपने भाई और बहनोँ के लिए होना ज्यादा उचित है।
"प्यार एक बंधन है,एक लगाव है |
खुछ लोगो ने प्यार को परिभाषित करने की कोसिस की जो की निम्नलिखित है:-
१. " प्यार एक संबंध और स्नेह का एक मजबूत सकारात्मक भावना हैं। "
२. " किसी भी वस्तु या व्यक्ति के लिए स्नेह या भक्ति ही प्यार का दूसरा रूप हैं। "
३. " बहुत ही बड़ी मात्रा मे किसी चीज या किसी व्यक्ति को पसंद करना भी प्यार कहलाता हैं "
४. " यौन इच्छा और आकर्षण की गहरी भावना भी प्यार का एक रूप है "
अगर आप खुछ और सोचते हो कमेन्ट में लिखे..धन्यवाद्

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें