Comedy Essey : निबंद

एक अमीर लड़की को स्कूल में गरीब परिवार पे एस्से ( निबंद ) लिखने को कहा गया|
 
Essey :

एक गरीब परिवार था, पिता गरीब,माँ गरीब, बच्चे गरीब.
परिवार में 4 नौकर थे, वोह भी गरीब.
कार भी टूटी हुई SCORPIO थी.
उनका गरीब ड्राईवर बच्चों को उसी टूटी कार में स्कूल छोड़ के आता था.
बच्चों के पास पुराने N95 मोबाइल थे.
बच्चे हफ्ते में सिर्फ 3 बार ही होटल में खाते थे.
घर में केवल 4 second Hand A.C. थे.
सारा परिवार बड़ी मुश्किल से ऐश कर रहा था.!



टिप्पणियाँ