बिल गेट्स ने बनाई मूवीज...

यदि बिल गेट्स बॉलीवुड फिल्में बनाने लगें तो उनकी फिल्मों के नाम कैसे होंगे ?

जरा इन नामों पर गौर फरमाएं -

1. हैंग तो होना ही था !!!!!!!!!!!!

2. मेरी डिस्क तुम्हारे पास है
 
3. आओ चेट करे

4. प्रोग्रामर नंबर.1

5. मेरा नाम डवलपर

6. जावा वाले जॉब ले जायेंगे

7. हम आपके मेमोरी में रहते हैं

8. दो प्रोसेस्सर बारह टर्मिनल

9. तेरा कोड चल गया

10. हर दिन जो मेल करेगा

11. नेटवर्क के उस पार

12. देबुगिंग कोई खेल नहीं

13. जिश देश में बिल गेट्स रहता है

14. राजू बन गया MCSE .!

15. कलाइएंट  एक नम्बरी प्रोग्रामर  दस नम्बरी

16. लोगिन करो सजना

17. नौकर PC का

18. 1942 -- ऐ  बग स्टोरी
 
19. कहो ना वाइरस है
 
20. क्रेश से क्रेश तक

टिप्पणियाँ