किसी ने पुचा प्यार क्या है...

किसी ने पुचा प्यार क्या है ?
मैंने काँटों पर चल कर बता दिया,
कितना प्यार करोगे अपने प्यार को ?
मैंने पूरा आसमान दिखा दिया,

कैसे रखोगे प्यार को?
मैंने हलके से फूलों को सहला दिया,

किसी की नज़र लग गयी तो ?
मैंने पलकों में उस को छुपा लिया,

जान से भी प्यारा किसे कहते हो?
मैंने आपका नाम बता दिया

टिप्पणियाँ