इंजिनियर वोह है

इंजीनीयर वोह है जो अक्सर फसता है
Interview के सवाल मे,
बड़ी कंपनियों की चाल मे,
बॉस और CLIENT के बवाल मे..

इंजिनियर वोह है जो पक गया है
MEETINGS की झेलाई  मे
SUBMISSIONS की गहराई मे,
टीमवर्क की चटाई मे..

इंजिनियर वोह है जो लगा रहता है
SCHEDULE को फ़ैलाने मे
TARGETS को खिसकाने मे
रोज़ नए-नए बहाने मे

इंजिनियर वोह है जो
लंच टाइम मे ब्रेकफास्ट करता है..
डिनर टाइम मे लंच करता है
COMMUTATION के वक़्त सोया करता है

इंजिनियर वोह है जो पागल है
चाय और समोसे के प्यार मे
सिगरेट के खुमार मे
BIRDWATCHING के विचार मे

इंजिनियर वोह है जो खोया है
REMINDERS के जवाब मे
न मिलने वाले हिसाब मे
BEHTAR भविष्य के  ख्वाब मे

इंजिनियर वोह है जिसे इंतज़ार है
WEEKEND NIGHT मानाने का 
बॉस के छुट्टी जाने का 
INCREMENT की खबर आने का

इंजिनियर वोह है जो सोचता है
काश पढाई पे ध्यान दिया होता
काश टीचर से पंगा न लिया होता
काश इश्क न किया होता ....

टिप्पणियाँ