उस को भी दिल का हाल....
पलकों पे आंसू’ओं को सजाया न जा सका
उस को भी दिल का हाल बताया न जा सका
ज़ख्मों से चूर चूर था यह दिल मेरा
एक ज़ख़्म भी उस को दिखाया न जा सका
जब तेरी याद आई तो कोशिश के बावजूद
आँखों मैं आंसू’ओं को छुपाया न जा सका
कुछ लोग ज़िन्दगी मैं ऐसे भी आये हैं
जिन को किसी भी लम्हे भुलाया न जा सका
बस इस ख़याल से कहीं उस को दुःख न हो
हम से तो हाल-इ-घूम बताया न जा सका
वोह मुस्कुरा रहा था मेरे रु-बा-रु मगर
चेहरे का रंग उस से छुपाया न जा सका
तनहाइयों की आग मैं हम जल गए
मगर फासला उनका मिटाया न जा सका
चेहरे का रंग उस से छुपाया न जा सका
तनहाइयों की आग मैं हम जल गए
मगर फासला उनका मिटाया न जा सका
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें