यदि अन्ना की शादी हो गई होती तो यह आंदोलन कभी न होता। क्योंकि, तब मामला कुछ ऐसा होता:-

यदि अन्ना की शादी हो गई होती तो यह आंदोलन कभी न होता। क्योंकि, तब मामला कुछ ऐसा होता-

  • कहां जा रहे हो जी ? 
  • अकेले तुम्हें ही पड़ी है अनशन में जाने की ? 
  • ये केज़रीवाल का साथ छोड़ो ? 
  • वो बाल कटी वाली लड़की कौन है ? बार-बार बगल में आकर बैठती है ? 
  • शाम तक घर वापस आ जाओगे न ? 
  • पहुंचते ही फोन करना...वगैरह वगैरह.. 
  • बिजली के बिल देने के पैसे नहीं हैं और आप लोकपाल बिल लेने चले ? 
  • ये केज़रीवाल तुम्हें मरवायगा | 
  • बेफालतू खर्चा मत करना | 
  • भूखे मत रहना चुपके से कही जाकर खाना खा लेना.. 
  • अख़बार वाले या टीवी वाले फोटो ले तो मुझे भी फोन कर बुला लेना.. 





अन्य महत्वपूर्ण बातें :-



  • अगर आपको ये वेबसाइट अच्छी, दमदार, मस्त लगे तो इसे Bookmark करे ।
  • ये लेख "http://dailylife360.com/" द्वारा रजिस्टर्ड है ।
  • कमेंट बॉक्स में अपने दिल की बात जरूर लिखे ।
  • यह साइट देखने के लिए धन्यवाद् , आपका यहाँ फिर इंतज़ार रहेगा ।
  • चेतावनी :- इस वेबसाइट से बिना अनुमती के इसकी सामग्री अन्य वेबसाइट/ब्लॊग में नहीं लगाए, वरना चोर वेबसाइट को डिलीट/हैक/क़ानूनी शिकायत कर दी जाएगी या जुर्माना लगाया जायेगा ।

    टिप्पणियाँ